उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून द्वारा आयोजित आरक्षी जनपदीय पुलिस और आरक्षी पीएसी/आईआरबी की लिखित परीक्षा कल रविवार, 03 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों—एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, शारदा पब्लिक स्कूल, एसएसजे विश्वविद्यालय (लोअर, मिडिल एवं अपर कैंपस), विवेकानंद बालिका विद्यालय एवं विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा—में संपन्न होगी। परगना मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 के तहत परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गई है।
इस दौरान निम्नलिखित प्रतिबंध लागू रहेंगे-
-कोई भी व्यक्ति हथियार, लाठी-डंडा या धारदार वस्तु लेकर परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर सीमा के भीतर प्रवेश नहीं करेगा। यह प्रतिबंध सुरक्षा बलों पर लागू नहीं होगा।
–किसी भी बाहरी व्यक्ति की परीक्षा केंद्र में एंट्री पर रोक रहेगी, केवल परीक्षार्थी, ड्यूटी में लगे कर्मी एवं अधिकृत व्यक्तियों को अनुमति होगी।
-परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी प्रकार की भीड़ (पांच या अधिक व्यक्तियों का समूह) एकत्र नहीं हो सकेगा।
-ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग एवं भाषण आदि पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।
-पत्थर, ईंट या अन्य फेंकने योग्य वस्तुएं न तो एकत्र की जाएंगी और न ही इकट्ठा करने की अनुमति होगी।
यह आदेश 03 अगस्त को परीक्षा की अवधि तक प्रभावी रहेगा, जब तक कि इसे पूर्व में निरस्त न कर दिया जाए। इस आदेश के उल्लंघन पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
