जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में आगामी एक मई से सिटी स्कैन की सुविधा शुरू होने जा रही है। मरीजों को अब सीटी स्कैन के लिए बेस और निजी अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। वही इस सुविधा से अब मरीजों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी। निजी अस्पतालों में मरीजों को सीटी स्कैन के लिए तीन से चार हजार रूपये खर्चने पड़ते हैं। खासकर इमरजेंसी के समय मरीजों की दिक्कतें और बढ़ जाती है। अब अस्पताल में ही सीटी स्कैन होने से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। मरीजों के समय और पैसे की इससे बचत होगी। बता दे कि जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा देने के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहे थे। जिसका कार्य अब पूरा हो गया है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक एक मई से सीटी स्कैन होने शुरू हो जाएंगे। सीटी स्कैन करने के लिए डॉक्टरों और टेक्नीशियन को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।