अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया ब्लॉक की कोट्यूड़ा ताल सीट से निकिता ने क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। मात्र 21 वर्ष की उम्र में उन्होंने यह चुनाव जीतकर पूरे क्षेत्र में नई उम्मीद की किरण जगाई है। निकिता ने अपने प्रतिद्वंद्वी निशा को 41 मतों के अंतर से हराया। उन्हें कुल 456 वोट मिले जबकि निशा को 415 मत प्राप्त हुए। 14 मत रद्द घोषित किए गए। निकिता इस समय बीए की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने जीत के बाद कहा कि अब महिलाएं केवल मतदाता नहीं रहेंगी, नेतृत्व भी करेंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर वे प्राथमिकता से कार्य करेंगी। निकिता की यह जीत न केवल चौखुटिया ब्लॉक बल्कि पूरे जिले की उन लड़कियों के लिए प्रेरणा बन गई है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखती हैं। शिक्षा, सादगी और जनसेवा की भावना से लैस यह युवा प्रतिनिधि अब क्षेत्र की विकास यात्रा की अगुवाई करेंगी।
