त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर की जा रही सघन चेकिंग के दौरान देर रात सोमेश्वर पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया। पथरिया-मजखाली मार्ग पर एक कैंटर में भीषण आग लगने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुँची। पुलिस को मौके पर कैंटर (UK04CC-1994) जलता हुआ मिला, जिससे आग की तेज़ लपटें निकल रही थीं। टीम ने आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद रानीखेत से दमकल विभाग को बुलाया गया, जिसने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। आग बुझने के बाद जब जांच की गई तो कैंटर में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। हालांकि कई पेटियां जलकर राख हो चुकी थीं, लेकिन शेष बचे माल में 840 बोतल, 168 अध्धे और 8208 पव्वे (McDowell No.1 Whisky) सुरक्षित बरामद किये गये।पुलिस ने इस मामले में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है और फरार अभियुक्त की तलाश तेज़ कर दी गई है।
