अल्मोड़ा जिले में लगातार तेंदुए का आतंक बना हुआ है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आए दिन तेंदुए के हमले में घायलों की सुचना प्राप्त होती रहती है। ऐसी ही एक सुचना अल्मोड़ा के माल गाँव से सामने आ रही है। घर के मकान की गैलेरी में फंसे तेंदुए द्वारा प्रातः लगभग 6:30 बजे दो व्यक्तियों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। तेंदुए के हमले में दोनों घायल व्यक्तियों दिनेश सिंह बिष्ट पुत्र धन सिंह बिष्ट उम्र 29 वर्ष और धन सिंह बिष्ट पुत्र गोपाल सिंह उम्र 66 वर्ष को स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में उपचार के लिए बेस अस्पताल लेकर जाया गया। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि डॉ के मुताबिक दोनों ही हालत ठीक बताई जा रही है । वहीं, इस घटना की सुचना पर घटना स्थल पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दोनों लोगों का हाल जाना जिनका उपचार बेस चिकित्सालय में किया जा रहा है । घटना के बाद वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है और उच्च अधिकारियों द्वारा भी स्थल पर पहुँच कर क्षेत्र वासियों से बातचीत कर उचित कार्यवाही करने के आश्वासन दिया गया।
