अल्मोड़ा जिले के तल्ला सल्ट के दानापानी चरीधार के पास मंगलवार सुबह छह बजे के करीब शौच के लिए कार से उतरे एक युवक पर घात लगाए तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए 200 मीटर दूर तक ले गया। दोनों के बीच कुछ मिटन तक संघर्ष चलता रहा। उसके संघर्ष के साथ ही कार सवार यात्रियों और वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों के शोर मचाने से तेंदुआ उसे छोड़कर भाग गया और उसकी जान बच सकी। हालांकि इस घटना में उसे गंभीर चोट आई हैं, उसका हल्द्वानी में उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत है। तेंदुए ने उसके गले और शरीर में पंजों से गहरे घाव बना डाले। परिजनों ने उसे उपचार के लिए रामनगर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी रेफर किया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है और लोग दिन दहाड़े भी अकेले घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं।
