थाना लमगड़ा में दिनांक 21 जून को लमगड़ा क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के संबंध में आरोपी मनोज सिंह नेगी के विरुद्ध धारा 376 भादवि व 5j (II)/6 पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत करायी थी। एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष लमगड़ा को एसओजी और थाना लमगड़ा की टीमें गठित कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये थे। जिसके तहत गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए आरोपी मनोज सिंह नेगी उम्र-23 वर्ष पुत्र जमन सिंह ( निवासी चौकुना, लमगड़ा. अल्मोड़ा) को आज दिनांक 16 जुलाई मंगलवार को शमा होटल के पास बरेली रोड हल्द्वानी से गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई।