अल्मोड़ा जिले में आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने समस्त थाना, चौकी व एसओजी, एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये है। जिसके चलते दिनांक- 14 अप्रैल रविवार को सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देउपा व एसओजी प्रभारी कुन्दन सिंह रौतेला के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम व एसओजी टीम की संयुक्त चैकिंग अभियान के दौरान विवेकानन्द स्मारक विश्रामगृह लोधिया रोड अल्मोड़ा से एक युवक जलस धामी उर्फ जलज के कब्जे से 7.85 ग्राम स्मैक बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम और आपराधिक इतिहास –
जलस धामी उर्फ जलज उम्र- 25 वर्ष पुत्र चन्दन सिंह धामी निवासी सरकारी की आली खोल्टा, अल्मोड़ा, मु0अ0स0-91/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली अल्मोड़ा
कुल बरामदगी –
7.85 ग्राम स्मैक, कीमत – 2, 35,500 /- रुपये
पुलिस टीम –
1-उ0नि0 दिनेश सिंह परिहार – चौकी प्रभारी धारानौला, कोतवाली अल्मोड़ा
2-कानि0 राजेश भट्ट- एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
3-कानि0 यामिन- एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा