अल्मोड़ा में मेयर अजय वर्मा की अध्यक्षता में हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक के दौरान नगर निगम क्षेत्र में आधुनिक महिला शौचालय का निर्माण कराने समेत कुल 10 प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक के दौरान मेयर अजय वर्मा ने कहा कि दशहरा महोत्सव के लिए एमईएस कार्यालय से होते हुए जीआईसी के मैदान तक सड़क मार्ग का निर्माण किया जाएगा। नगर में पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा जिससे क्षेत्र की आर्थिकी को बल मिलेगा। नगर क्षेत्र में विभिन्न वार्डों में जल निकासी की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। नगर में जंगली जानवरों, बंदरों, कुत्तों और लावारिस पशुओं की आवाजाही रोकने के लिए परिमाणपरक कार्य योजना बनाई जाएगी। नगर में सीवर लाइन के अवशेष कार्य को प्राथमिकता से पूरा कर पूरे नगर क्षेत्र को सीवर लाइन से आच्छादित करने का प्रयास किया जाएगा। नगर में अव्यवस्थित पाइप लाइनों को व्यवस्थित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर वेंडिंग जोन आवंटित कर स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए स्थानीय छोटे व्यापारियों को स्थान उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे। शिकायतों और समस्याओं के निराकरण, टैक्स जमा करने आदि की व्यवस्था के लिए एक डिजिटल माध्यम विकसित किया जाएगा। नगर को एजुकेशनल हब बनाने के लिए आधुनिक ई-लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। नगर निगम के अंतर्गत नए पार्क, चिल्ड्रन पार्क विकसित करने के साथ ही पुराने पार्कों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। नागरिकों की सुविधा के लिए नए नगर निगम भवन का निर्माण कराने, सोलर हाईमास्क लाईट व सोलर स्ट्रीट लाईट सिस्टम विकसित किया जाएगा।
यह प्रस्ताव हुए पारित–
– नगर निगम कार्यालय के लिए नए जनरेटर क्रय करने के लिए सदन ने स्वीकृत प्रदान की।
– नगर निगम के निर्माण कार्य के लिए विभिन्न वर्गों, श्रेणियों में ठेकेदारी के पंजीकरण की समय सीमा 10 मई तक बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
– माल रोड स्थित हाईटैक शौचालय के संचालन के लिए निविदा आमंत्रित करने की सदन ने स्वीकृति दी।
– निगम के अपशिष्ट निस्तारण स्थल बल्ढौटी में सामग्री पुन प्राप्ति केंद्र स्थापित करने के लिए दी स्वीकृति।
– निगम क्षेत्र के अंतर्गत मोटर मार्गो के समीप स्थित शौचालयों, मूत्रालयों की दैनिक सफाई के लिए प्रेशर टैंक युक्त वाहन क्रय करने की दी स्वीकृति।
-नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अपशिष्ट संग्रहण के लिए तीन छोटे कूड़ा वाहन क्रय करने की सदन ने स्वीकृति दी।
– नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में निर्माण र्का कराए जाने के लिए तैयार किए गए आगणनों को सदन ने स्वीकृति दी। बोर्ड की वित्तीय स्थिति के अनुसार कार्य कराए जाने का लिया गया निर्णय।
– निगम क्षेत्र के अंतर्गत पार्किंग निर्माण के लिए नगर में भूमि चिन्हित करने का प्रस्ताव किया पारित।
– नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत भवनों का क्रय विक्रय के लिए कमेटी का गठन करने करने का लिया गया निर्णय।
– पटाल बाजार में आवागमन के लिए नियंत्रण के लिए चिन्हित क्षेत्रों से वाहनों के प्रवेश के लिए नियत शुल्क की वसूल के लिए निविदा आमंत्रित करने के लिए कमेटी के गठन का लिया निर्णय।
