आईजी कुमाऊं ने अल्मोड़ा जिले में लंबे समय से एक ही जगह पर जमे पुलिस कर्मियों के ताबड़तोड़ तबादले किए। जिनमे नौ उप निरीक्षक शामिल है। इनकी जगह अब 15 नए उप निरीक्षक ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले से अल्मोड़ा आएंगे। स्थानांतरण सूची के अनुसार अल्मोड़ा में 15 एसआई भेजकर उनकी संख्या बढ़ाई गई है। आईजी कार्यालय से जारी सूची के अनुसार 12 लोग ऊधमसिंह नगर से अल्मोड़ा और तीन नैनीताल से अल्मोड़ा भेजे गए हैं। यहां लंबे समय से तैनात नौ एसआई का स्थानांतरण किया गया है। दो एसआई को नैनीताल जिले में भेजा गया है और सात को ऊधमसिंह नगर भेजा गया है। अल्मोड़ा में 15 नए एसआई आने के बाद अल्मोड़ा पुलिस को कानून व्यवस्था में बेहतरी आने की उम्मीद है।
-ऊधमसिंह नगर से धर्मेंद्र कुमार, कपिल कंबोज, प्रदीप पंत, उमेश कुमार, विक्रम ध्यानी,विनोद सिंह, गणेश दत्त भट्ट, होशियार सिंह, नेहा ध्यानी, नंदन सिंह रावत, बबीता गोस्वामी और बीना धपोला को अल्मोड़ा भेजा गया है।
-एसआई महेंद्र राज सिंह, प्रीति, गगनदीप, नैनीताल से अल्मोड़ा भेजा गया है।
-अल्मोड़ा जिले से बलवीर सिंह, बसंत लाल, संतोष तिवारी, धरम सिंह, हेमा कार्की, बृजमोहन भट्ट, बरखा कन्याल को ऊधमसिंह नगर भेजा है जबकि विजय नेगी, रिंकी नैनीताल स्थानांतरण किया है।
