अल्मोड़ा । कोतवाली पुलिस ने अंशुल सहित तीन बदमाशों पर गैंगस्टर लगाई है। तीनों लम्बे समय से लूट सहित चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। लगातार हो रही वारदातों के बाद पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई है।कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि गैंग लीडर अंशुल कुमार निवासी धूनी मंदिर के पास भ्यारखोला व उसके साथी अवधेश कुमार निवासी टम्टा मोहल्ला और आलोक कुमार निवासी नरसिंहबाड़ी के कारण लोगों में दहशत का माहौल है। तीनों गैंग बनाकर नगर क्षेत्र में लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस की ओर से मुकदमे भी दर्ज किए जा चुके हैं। इनके डर से कोई भी इनके खिलाफ गवाही देने को तैयार नहीं हो रहा है। जो उत्तरप्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है। इसके लिए पुलिस की ओर से न्यायालय में रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी। पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए तीनों पर गैंगस्टर लगाई गई है।