अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र में नवोदय विद्यालय रानीखेत के प्रधानाचार्य ने कोतवाली रानीखेत में सूचना दी गयी की थी कि दिनांक- 16 फरवरी कोउनके बोर्डिंग स्कूल से कक्षा 9वीं के 4 बच्चे जिनकी उम्र- लगभग 14-15 साल है। वह कल रात को हॉस्टल से गायब हो गए है। प्रधानाचार्य से मिली तहरीर के आधार पर अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने मामले की गंभीरता व संवेदनशीलताको देखते हुए तत्काल इस मामले को संज्ञान में लिया और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत को बच्चों की शीघ्र तलाश कर सकुशल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके चलते सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हिमांशु पंत के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा बच्चों की ढूढ़खोज प्रारम्भ की गयी। ढूढ़खोज के दौरान पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त बच्चे दिनांक- 15 फरवरी की रात में एक टैक्सी बुक कर काठगोदाम चले गए है। जिस पर सम्बन्धित टैक्सी चालक का पता लगाकर उससे वार्ता करने पर उसने बताया कि बच्चे ट्रेन से जाने की बात कर रहे थे। जिस पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर जानकारी की गई तो पता चला कि दिनांक- 16 फरवरी को प्रातः समय- 08.40 बजे एक ट्रेन सम्पर्क क्रांति दिल्ली जाती है जो चली गयी है।
जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए RPF व GRP काठगोदाम, रुद्रपुर व रामपुर से सम्पर्क किया गया तो उक्त ट्रेन का रामपुर से निकलकर मुरादाबाद पहुंचने का समय होना बताया गया। RPF मुरादाबाद से सम्पर्क कर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर RPF की टीम द्वारा चेकिंग करने पर उक्त चारों बच्चे ट्रेन में बैठे मिले। जिस पर तत्काल टीम रवाना कर बच्चों को सकुशल बरामद करते हुए नवोदय विद्यालय रानीखेत लाया गया। हॉस्टल से बिना बताये जाने के बारे में बच्चों ने बताया कि घर से दूर होने के कारण मन नही लग रहा था इस कारण हम घर जाने के लिए चले गये। चारों बच्चों की सकुशल बरामदगी पर स्कूल प्रशासन द्वारा रानीखेत पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।