उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले में बिनसर वन्यजीव अभयारण्य में बीती 13 जून को हुए हादसे के दौरान घायल हुए वन विभाग के वन कर्मियों में से एक वन कर्मी ने आज दिनांक 19 जून बुधवार को दिल्ली एम्स में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस अग्निकांड में मरने वालो की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। वहीं अग्निकांड में झुलसे तीन लोगों का अभी भी दिल्ली एम्स में उपचार चल रहा है।
मृतकों के नाम-
दीवान राम 35 (वन कर्मी)
करन आर्य- 21 (वन कर्मी)
त्रिलोक मेहता-56 (वन कर्मी)
पूरन मेहरा-52 पीआरडी जवान
कृष्ण कुमार (21) (19 जून को उपचार के दौरान दिल्ली एम्स में दम तोड़ा)