
अल्मोड़ा जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक ही बिरादरी के होने के कारण परिजनों ने विवाह से मना किया तो युवक और युवती ने आत्मघाती कदम उठाते हुए जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसके चलते युवती की मौत हो गई तो परिजनों की तहरीर पर युवक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक –
पुलिस के मुताबिक रानीखेत महाविद्यालय में पढ़ने वाली 18 वर्षीय पुत्री दिव्या और गांव के ही युवक पवन का का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों विवाह करना चाहते थे। एक ही बिरादारी और दोनों के बीच भाई-बहन का रिश्ता होने के कारण उन्हें समझाया और विवाह से मना किया गया, लेकिन वे नहीं माने। परिजनों के मना करने पर दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया। संयोग से युवक बच गया जबकि युवती की मौत हो गई।