भिकियासैंण-बासोट सड़क पर मंगलवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। पिपलगांव के 61 वर्षीय फकीर सिंह घर लौट रहे थे कि अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर घायल हो गए। घटना भिकियासैंण बाजार से लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे हुई। हादसे में उनके सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
