अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र के भिकियासैंण विकासखंड के अदबोड़ा गांव में डायरिया फैलने से 50 से अधिक लोग उल्टी, दस्त होने से बीमार पड़े हैं। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने गांव का सर्वे कराया है। बीमार पड़े इन 50 लोगो में बच्चे भी शामिल हैं। उल्टी, दस्त होने से उनकी हालत खराब है। सूचना पर आशा कार्यकर्ता राधा रावत अदबोड़ा गांव पहुंची। उन्होंने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। ग्रामीणों के मुताबिक पिछले चार पांच दिनों से लोग बीमार पड़े हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरौंजखान के चिकित्साधिकारी डॉ. विवेक पंत ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को मौके पर भेज कर सर्वे किया गया। सर्वे में डायरिया के लक्षण मिले हैं।