अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में भाजपा के मंडल अध्यक्ष पर नाबालिग के साथ किये दुष्कर्म और मामले को दबाने की धमकी के संबंध में पार्टी ने कार्यवाही करते हुए भी जिलाध्यक्ष रानीखेत ने पत्र जारी कर मंडल अध्यक्ष को पद से हटा दिया है। मामले में रानीखेत भाजपा जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट ने बताया कि मंडल अध्यक्ष भगवत बोरा पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। जब तक वह न्यायालय से दोष रहित नहीं हो जाते हैं उन्हें मंडल अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है।