अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर के विधि संकाय में एक राष्ट्र एक चुनाव कार्यक्रम को लेकर छात्र गुटों के बीच हुए विवाद अब हिंसा में तब्दील हो चूका है। इस विवाद के चलते हुई मारपीट में एनएसयूआई का एक नेता गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। साथ ही, इस मामले में अलग-अलग तहरीर पर पुलिस ने बुधवार शाम तक चार मुकदमें दर्ज किए है। कानून व्यवस्था बनाए रखने और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अन्य थानों से भी पुलिस फोर्स जिला मुख्यालय बुला लिया गया है। वही, एफआईआर दर्ज होने के बाद सभी आरोपित फरार चल रहे हैं। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके घरों व संभावित ठिकानों पर नज़र बनाए हुए है। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव बाल विक्रम सिंह रावत ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि, मंगलवार रात रीगल हॉल के पास आशीष जोशी, तन्मय जोशी व राहुल भंगरी उर्फ बन्नी एवं तीन अन्य अज्ञात लोगों ने उसके ऊपर लोहे की रॉड, हॉकी व अन्य धारदार हथियार से हमला किया और गला दबाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। टाइगर ग्रुप के आशीष जोशी द्वारा पंकज कार्की, बाला, देव मिक्षा, गोलू सतवाल सहित अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ मारपीट और गाली गलौच करने को लेकर तहरीर सौंपी है। दूसरे पक्ष से छात्र संघ के पूर्व सचिव गौरव सिंह सतवाल ने आशीष जोशी उर्फ टाइगर के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोपों पर शिकायत दर्ज कराई है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि दो तीन दिनों से छात्र गुटों में तनाव चल रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमें दर्ज किए गए है। पुलिस बिना किसी दबाव में सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कर रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
घर में घुसकर महिला व उसकी बेटी से की छेड़छाड़ –
सरकार की आली खोल्टा निवासी मीरा भंडारी ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा बुधवार की दोपहर पवन मेहरा, शुभांशु रौतेला, गोलू सतवाल, प्रदीप बिष्ट, मयंक बिष्ट सरिया, डंडे लेकर उनके घर में घुसे और राहुल भंडारी को बाहर निकालो कहते हुए युवकों ने उनका दरवाजा तोड़ा। महिला का आरोप है कि आरोपितों द्वारा उससे व उसकी 27 वर्षीय बेटी से छेड़खानी, हाथापाई व गाली-गलौच की गई और जान से मारने की धमकी दी। बाद में सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तब तक आरोपित वहां से फरार हो गए थे। पुलिस ने छेड़छाड़, तोड़फोड़ व अन्य धाराओं में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
