अल्मोड़ा जिले में स्थित जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के तहत सड़क चौड़ीकरण को लेकर देवदार के 1000 पेड काटे जाने प्रस्तावित हैं। पेड़ों को चिह्नित कर उन पर नंबर डाल दिया गया था। इस मामले में पर्यावरणविदों की ओर से चिंता जताई जा रही थी। पर्यावरणविदों के साथ- साथ स्थानीय लोगों ने इस मामले को जोरदार तरीके से उठाया था। वहीं इस पूरे मामले में जागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी हेमंत भट्ट ने साफ तौर पर कहा था कि पेड़ों को किसी भी कीमत पर नहीं कटने देंगे। जोशीमठ और पहाड़ों पर जिस प्रकार से विकास कार्यों को लेकर काम चल रहे हैं, उससे इको सिस्टम का खतरा उत्पन्न हो रहा है। इस कारण सीएम धामी से इस मामले में पहल करने की अपील की जा रही थी। लेकिन अब इस मामले में सीएम धामी के निर्देश के बाद इस लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के तहत सड़क चौड़ीकरण कार्य में पेड़ों के संभावित कटान का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सर्वे की पुनः समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।