अल्मोड़ा जिले में हो रही मंगलवार शाम से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने 03 जुलाई यानी बुधवार को जिले के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में आज सुबह छुट्टी का आदेश जारी किया। जिला प्रशासन की ओर से आदेश आने तक बच्चे स्कूल पहुंच गए। जबकि कई बच्चे आधे रास्ते से वापस घर को लौटे। ऐसे में खराब मौसम के बीच छुट्टी की जानकारी समय से बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों तक नहीं पहुंचने से अब अधिकारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने जिले में तेज बारिश की चेतावनी पर आज बुधवार की सुबह स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया गया। लेकिन जब तक यह आदेश सर्कुलेट हुआ, तब तक बच्चे अपने-अपने स्कूलों में पहुंच चुके थे। जिसके चलते प्रशासन और शिक्षा विभाग में समन्वय की कमी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बारे में शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से पूछने पर अब गोल मोल जवाब दिया जा रहा है।
