अल्मोड़ा नगर के दुगालखोला वार्ड निवासी चंदन सिंह लटवाल पुत्र स्व.राम सिंह ने रा. स्ना. महा. पिथौरागढ़ के मनोविज्ञान विभाग से मनोविज्ञान विषय में डायरेक्टर की उपाधि प्राप्त की है। इन्होने ध्यानात्मक आसनों का युवाओं पर प्रभाव विषय पर पिथौरागढ़ महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. गीता पांडे के निर्देशन में शोध कार्य पूरा किया। इनके शोध का शीर्षक सूर्य नमस्कार व ध्यानात्मक योगासनों का युवाओं के प्रत्याबल, समायोजन, व प्रसन्नता स्तर पर पढने वाले प्रभाव का अध्ययन रहा। सूर्य नमस्कार और ध्यानात्मक आसनो के अध्यन का युवाओं में प्रत्याबल, समायोजन एव प्रसन्नता स्तर पर आश्चर्यजनक प्रभाव देखने को मिला, जिसका समाज में लाभ मिलेगा।
चन्दन सिंह लटताल का परिचय-
चन्दन लटताल ने अपनी मास्टर डिग्री हिन्दी, समाज शास्त्र योग, और मनोविज्ञान विषय से की है, इसके साथ ही उन्होंने योग विषय से नेट व नेट जे. आर. एफ. एव मनोविज्ञान विषय से नेट की परीक्षा पास की हैं। चन्दन को पी. एच. डी. के दौरान सीनियर रिसर्च फेलोशिप भी मिला। आपको बता दे की अब तक इनके 10 शोध पत्र राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय शोध पत्रिका में प्रकाशित हो चुके है, वहीं एक योग विषय है सम्बधिक बुक भी प्रकाशित हो चुकी हैं।
