
देश भर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन के कारण लोकसभा चुनाव की अल्मोड़ा संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा की रिकार्ड जीत का जश्न फीका रहा। पार्टी समर्थक बड़ी जीत के बाद भी खुलकर जश्न नहीं मना पाए। हालांकि, मतगणना स्थल के बाहर सीमित कार्यकर्ताओं ने अजय टम्टा को कंधे में बैठाकर जीत की बधाई दी। फलसीमा स्थित आईटीआई में सुबह से चहल-पहल रही। यहां बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे। पार्टी प्रत्याशी का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। जैसे-जैसे रुझान आने लगे कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। लेकिन देश में भाजपा के प्रदर्शन से कार्यकर्ताओं की खुशी फीकी पड़ गई। एक तरफ अजय टम्टा की रिकार्ड जीत थी तो दूसरी ओर भाजपा का औसत प्रदर्शन कार्यकर्ताओं को टेंशन दे रहा था। लेकिन कार्यकर्ताओं के चेहरों में भाजपा के प्रदर्शन की मायूसी भी दिखाई दी। वहीं, हार के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के चेहरों में मुस्कान रही।