अल्मोड़ा नगर के सर्राफा बाजार में अक्षय तृतीया के उपलक्ष में लोगों ने सोने और चांदी की बढ़ती कीमतों के चलते सीमित खरीदारी की। जिले में एक करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है। अक्षय तृतीया पर लोगों ने सोने के आभूषण समेत चांदी के सिक्कों की खरीदारी की। धनतेरस के बाद अक्षय तृतीया के दिन ही सबसे अधिक सोने, चांदी की बिक्री होती है, लेकिन इनके बढ़े हुए दाम के कारण दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ कम रही। स्वर्णकार संघ के महासचिव भुवन वर्मा ने बताया कि जिले में एक करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है। सोने-चांदी की बढ़ी कीमतों का खरीदारी पर असर पड़ा है।
