नामांकन प्रक्रिया के दौरान जिला पंचायत सदस्य की सीटों को लेकर अल्मोड़ा जिले में दिनभर चली उठापटक के बाद 02 जुलाई की देर शाम चुनाव के लिए भाजपा ने अपने समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। इस बार 22 सीटों के लिए जारी सूची में 11 महिलाओं को मौका दिया गया है। कुछ सीटे ऐसी भी थी जिसमे भाजपा से आधा दर्जन कार्यकर्ताओं ने दावेदारी की थी, ऐसे में कुछ लोग पहली बाधा पार करने में कामयाब हुए तो उम्मीदवारी कर रहे कई के हाथ निराशा लगी है। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड राज्य में होने वाले पहले चरण का चुनाव 24 जुलाई को व दूसरे चरण में होने वाला चुनाव 28 जुलाई को होगा। वहीं, आगामी 31 जुलाई को एक साथ वोटों की गिनती कर विजेता प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी।


