वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जनपद में लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में दन्या थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक तस्कर को 737 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा। बरामद नशे की कीमत करीब 1.73 लाख रुपये आंकी गई है। दिनांक 08 सितंबर 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष दन्या दिनेश नाथ महंत की अगुवाई में पुलिस टीम ने अल्मोड़ा-दन्या मार्ग पर गरुड़ाबाज क्षेत्र में चाय बागान के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान ग्राम थली निवासी गणेश सिंह बोरा (50 वर्ष) को पकड़ा गया, जिसके पास से अवैध चरस बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह चरस को हरियाणा ले जाकर बेचने की फिराक में था। खुद भी नशे का आदी होने के साथ, वह इसे बेचकर मुनाफा कमाने का इरादा रखता था। लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया अभियुक्त के खिलाफ थाना दन्या में धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
