उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले में बिनसर अभयारण्य में लगी आग की चपेट में आने से झुलसे एक और पीआरडी जवान कुंदन नेगी निवासी खाकरी, धौलछीना की 17 दिन तक जीवन-मृत्यु के बीच चल रही लड़ाई के बाद आज दिनांक 30 जून रविवार को करीब रात तीन बजे दिल्ली एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गयी। कुंदन की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, बिनसर अभयारण्य अग्निकांड में मरने वालों की संख्या पांच से बढकर छह हो गई है। जानकारी के लिए बता दे कि 13 जून को बिनसर अभयारण्य के जंगल की आग बुझाने के लिए गए वन विभाग के आठ कर्मचारीयों में से चार लोगो की आग की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य लोगो को एसटीएच हल्द्वानी से दिल्ली एम्स रेफर किया गया था। इनमें एक कुछ दिन पूर्व एक और वन कर्मी ने दम तोड़ दिया था। अब 17 दिन बाद एक और पीआरडी जवान कुंदन नेगी की भी मौत हो गई है। जबकि दो अन्य का अभी भी दिल्ली एम्स में उपचार चल रहा है। डीएअफओ सिविल सोयम हेम चंद्र गहतोड़ी ने बताया कि कुंदन का शव देर रात तक अल्मोड़ा लाया जाएगा।