त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनज़र अल्मोड़ा पुलिस ने पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के नेतृत्व में जिले भर में गहन चेकिंग अभियान जारी है। पुलिस हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रख रही है ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो सके। जिले की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखते हुए आने-जाने वाले वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है। अवैध नगदी, मादक पदार्थों, संदिग्ध वस्तुओं व व्यक्तियों की तलाश के लिए प्रवेश मार्गों पर कड़ी चेकिंग की जा रही है।
सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी –
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत अल्मोड़ा पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी नजर बनाए हुए है। किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक सूचना या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को प्राथमिकता दें।
“ऑपरेशन कालनेमि” के तहत जांच जारी –
पुलिस ने “ऑपरेशन कालनेमि” के अंतर्गत जिले में घूम रहे बाबाओं और साधुओं से पूछताछ कर उनके पहचान पत्र और दस्तावेजों की जांच की। जांच के दौरान कोई संदिग्ध अभी तक सामने नहीं आया।
