
अल्मोड़ा नगर में देर रात शुक्रवार को 2 बजकर 30 मिनट पर हुई जोरदार बारिश के बाद रानीधारा मोहल्ले में आपदा जैसी स्थिति पैदा हो गयी।जिसके चलते यहां स्थित मीनू पंत व उनके आस पास के मकानों में बेहिसाब पानी और मलबा घुस गया। जिसके चलत उनका काफी नुकसान हो गया है। साथ ही स्थानीय लोगों में भय बना हुआ है। साथ ही विभागीय अधिकारियों के खिलाफ भयंकर आक्रोश भी है।
पीड़ित मीनू पंत ने बताया की आज तड़के जब पानी व मलबा आवास में घुसा तो उन्होंने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से दुरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन किसी ने भी कॉल रिसीव नहीं की। इस घटना की सूचना मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरोला मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रानीधारा क्षतिग्रस्त सड़क के सुधारीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही है।
विभागीय अधिकारियों द्वारा शिकायत का संज्ञान नहीं लिया गया। जिसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों के साथ धरने में बैठने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने बताया कि रानीधारा में आज जो हालात पैदा हुए है वह विभागीय अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है। इसके लिए विभागीय अधिकारी जिम्मेदार है।