अल्मोड़ा नगर में रविवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबिक दूसरे युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को आनन फानन में बेस अस्पताल लेकर जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान कृष्णा सिंह बानि ( उम्र 30 साल पुत्र जीवन सिंह ) और राकेश कुमार ( उम्र 34 साल पुत्र प्रेम कुमार ) के तौर पर हुई है। हादसे के कारणों का पता चल पाया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए साक्ष्य जुटा रही है। घटना से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए।
