अल्मोड़ा जिले हवालबाग विकासखंड के सिलानी गांव में दुकान से सामान खरीदकर घर जा रही एक युवती पर रास्ते में घात लगाकर बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती के चिल्लाने पर तेंदुआ उसे लहूलुहान कर भाग गया। युवती को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। इधर ग्रामीणों ने बताया कि दौलाघट, कठपुड़िया समेत आसपास के इलाकों में भी कई दिनों से तेंदुए का आतंक बना हुआ है। अब तक तेंदुआ कई मवेशियों को भी शिकार बना चुका है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।