अल्मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लाक के दौलाघट तिराहे पर संयुक्त चेकिंग के दौरान पुलिस की टीम ने बस से 380 टिन अवैध लीसा बरामद हुआ। बस का चालक लालकुआं निवासी प्रदीप जोशी फरार हो गया। वाहन में बैठे दूसरे व्यक्ति कांडा निवासी राकेश पांडे को गिरफ्तार कर बस की तलाशी ली। इसमें से 380 टिन अवैध लीसा बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि लीसा लमगड़ा अल्मोड़ा निवासी महेंद्र सिंह और विक्रम बोरा का है। लीसा बरेली ले जाया जा रहा था। अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।