अल्मोड़ा जिले में इस बार शिक्षा विभाग में बैसिक शिक्षक भर्ती के लिए पदों के सापेक्ष काफी अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। विभाग को मात्र 142 पदों के लिए 1879 आवेदन प्राप्त हुए हैं। विभाग अब इन आवेदनों की जांच करने में जुटा हुआ है। विभाग की ओर से जून में राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती निकाली गई थी। इसमें जिले में कुल 142 रिक्त पदों पर आवेदन होने थे। ऑफलाइन माध्यम से अभ्यर्थियों ने आवेदन करना था। अब इन आवेदनों की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इन पदों के लिए 1879 अभ्यर्थियों के आवेदन विभाग के पास आए हैं। जो कि रिक्त पदों के 13 गुने से भी अधिक है। इससे अभ्यर्थियों को नियुक्ति में प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। विभाग की ओर से इन आवेदनों की जांच की जा रही है। विभाग के मुताबिक जांच के बाद अभ्यर्थियों को पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।