अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा साढ़े सोलह साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है। नाबालिग के गर्भवती होने के बाद इस परिजनों के सामने इस मामले का खुलासा हुआ। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौपते हुए गांव के एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक-
लमगड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर दी है। उसका कहना है कि गांव का ही एक युवक लंबे समय से उनकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा था। आरोपी के डर से नाबालिग दुष्कर्म की बात किसी से नहीं कह पाई। बताया कि कुछ दिन पूर्व बेटी की तबीयत बिगड़ गई। जिस पर उसे अस्पताल ले गए। जांच में पता चला कि बेटी सात माह की गर्भवती है। इसके बाद नाबालिग ने दुष्कर्म की बात बताई। पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष राहुल राठी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। उसकी तलाश की जा रही है।