अल्मोड़ा नगर के पोखरखाली निवासी दो बुजुर्ग भाई बहनो के साथ पुलिस और सीबीआई अधिकारी बनकर 16 लाख और लमगड़ा के एक बुजुर्ग को पांच दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर करीब 82 लाख की ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को अल्मोड़ा और लमगड़ा पुलिस ने गुजरात से दबोच लिया हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई थी। सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम द्वारा पहले मामले के आरोपित जुनेजा दिलावर पुत्र मोहम्मद भाई, निवासी मोरवी राजकोट गुजरात और दूसरे मामले के आरोपित मंडलिया निशित पुत्र जयेश भाई निवासी खोडियार कालोनी थाना सी डिविजन जामनगर गुजरात को गिरफ्तार किया है। दूसरे मामले में पुलिस पूर्व में दो आरोपितों को खरगौन मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस दोनों मामलों में अब कुल चार साइबर ठग गिरफ्तार करने में सफल हुई है। आरोपितों से पूछताछ में अन्य कई ठग पुलिस की रडार पर है। पुलिस जल्द अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर सकती है।
