बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान आज रविवार तड़के उन्होंने जागेश्वर धाम पहुंचकर भगवान के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया।
उनकी एक झलक पाने को स्थानीय लोगों की भी भीड़ रही
बता दें कि अक्षय कुमार हेलीकॉप्टर से सुबह छह बजकर 40 मिनट में गरुडाबाज हेलीपैड पहुंचे। वहां से वह सीधे जागेश्वर मंदिर धाम पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। उनके आने की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान उनकी एक झलक पाने को स्थानीय लोगों की भी खासी भीड़ जुटी रही।
उत्तराखंड को यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता
अक्षय कुमार ने कहा कि जागेश्वर धाम अलौकिक है। हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता। इसके बाद अक्षय कुमार यहां बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचे। अभिनेता अक्षय कुमार पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में हैं। इससे पहले वह बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे थे।