अल्मोड़ा जिले से जुड़ा एक बड़ा सड़क हादसा सामने आ रहा है यहां आज दिनांक 27 फरवरी सुबह करीब 6 बजे सेराघाट के पास से 3 किमी पहले एक बोलेरो वाहन संख्या- यूके-05 टी.ए-1810 अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान वाहन चालक समेत 2 लोग सवार थे। दोनों लोग सुरक्षित बताए जा रहे है। सूचना मिलने पर धौलाछीना थाना से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। वाहन में चालक बलवंत निवासी बेरीनाग व एक अन्य सवार बलबीर सिंह मौजूद थे। दोनों व्यक्ति सुरक्षित है, जिन्हें कोई भी चोट नही आई है। बोलेरो से हल्द्वानी से बेरीनाग सब्जी लेकर जा रहे थे। वाहन अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा कर रोड पर पलट गया। बीच रोड पर वाहन पलटने से यातायात अवरुद्ध हो गया था। पुलिसकर्मियों के द्वारा ट्रक के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारु कराया।