अल्मोड़ा: राष्ट्रनीति संगठन के प्रमुख विनोद तिवारी के धरने के100 दिन पूरे होने पर कल बेरोजगार संगठन के प्रमुख बॉबी पवार अल्मोड़ा महारैली में भाग लेने आ रहे हैं। बता दें कि गत 99 दिनो से अंकिता भंडारी को इंसाफ भूमि सुधार कानून और UKPSC सीबीआई जांच को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन चल रहा है। आज गांधी पार्क में धरने का 99 वां दिन रहा।
यह लोग होंगे शामिल-
कल के कार्यक्रम में अजय जोशी अध्यक्ष रहेंगे। कई खास अतिथि बिट्टू कर्नाटक, आप पार्टी, यूकेडी, UPP व्यापार संगठन अध्यक्ष गुरिल्ला संगठन समेत कई छात्र संगठन भाग लेंगे। वही आयोजक मंडल में दीपक आर्य, मनोज पांडे,कमला जोशी आदि मुख्य है।