रेडक्रास सोसाइटी के बैनर तले आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। इस दौरान रेडक्रास सोसायटी चेयरमैन आशीष वर्मा ने कहा कि रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार रेडक्रास अल्मोड़ा रक्तदान शिविरों का आयोजन करता आ रहा है।आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर भी सामाजिक जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेडक्रास के यूथ विंग चेयरमैन अमित साह मोनू ने कहा कि सभी को रक्तदान में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी करनी चाहिए। रेडक्रास सचिव विनीत बिष्ट ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा जाता है और हमारा रक्तदान यदि किसी इंसान की जिन्दगी बचाने में मददगार हो तो यह स्वयं में बड़ी बात है।
