विधानसभा में कल दिनांक 07 फरवरी बुधवार को समान नागरिक संहिता(UCC) विधेयक पेश होने पर अल्मोड़ा जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए शुभकामनाएं दी। मौके पर मौजूद जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा कि विधानसभा में यूसीसी विधेयक पेश कर धामी सरकार ने इतिहास रच दिया। यूसीसी से राज्य की महिलाओं और बच्चों को समान अधिकार मिलेगा। उन्होंने इसे देवभूमि से एक राष्ट्र एक कानून के शुभारंभ बताया। कहा कि महिला सशक्तीकरण को अधिक प्रभावी करने के लिए देवभूमि से यह सुखद संदेश है।