पीएम मोदी के आह्वान पर पुरे देश में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक बड़े मन्दिरो में स्वच्छता पखवाड़ा दिवस मनाया जा रहा है। जिसके चलते अल्मोड़ा जिले में आज दिनांक 19 जनवरी दोपहर 01 बजे से भारतीय जनता पार्टी, अल्मोड़ा ग्रामीण मंडल ने चितई मंदिर मे विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सभी जिला व नगर के पदाधिकारि मौजुद रहे। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने मंदिर परिसर में मिल जुल कर साफ सफाई करते हुए इस अभियान को सफल बनाया। आज के स्वछता कार्यक्रम में सांसद अजय टम्टा, जिला अध्यक्ष रमेश बहूगूणा महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह बिष्ट, जिला सह मिडिया प्रभारी जगत तिवारी, प्रेम लटवाल, कन्हैया बिष्ट, सुरेश लोहनी, हिमाल शर्मा, बोरा जी, लता काणपाल, हेमा, सरोज, लता, आदि लोगो ने बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दिया।