गैरसैंण में संपन्न विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों के अमर्यादित आचरण और सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 22 अगस्त को चौघानपाटा, अल्मोड़ा में कांग्रेस पार्टी का पुतला दहन किया। बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी जगत तिवारी ने बताया कि कांग्रेस विधायकों ने मानसून सत्र में जनता से जुड़े मुद्दों और विकासपरक विधेयकों पर चर्चा ही नहीं होने दी। लगातार हंगामा और अशांति फैलाने से सदन की गरिमा आहत हुई है। जनता कांग्रेस के इस रवैये से नाराज़ है और पंचायत चुनावों में मिली हार के बावजूद कांग्रेस ने सबक नहीं लिया।कार्यक्रम के दौरान चौघानपाटा क्षेत्र “कांग्रेस पार्टी मुरदाबाद” और “कांग्रेस विधायक मुरदाबाद” जैसे नारों से गूंज उठा। तिवारी ने कहा कि जनता 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार है। इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष महेश नयाल, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, महापौर अजय वर्मा, पूर्व राज्य मंत्री गोविंद पिल्खवाल, कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल, वरिष्ठ नेता सिकंदर पवार, नगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट, जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
