
अल्मोड़ा कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने प्रेस में जारी बयान करते हुए कहा कि आज प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी सफलता का नहीं, विफलताओं का जश्न मना रही है.प्रदेश भर में भाजपा सरकार की विफलताओं के स्मारक मौजूद है, जिन पर सरकार मुंह फेर कर बैठी है, ऐसे में सरकार के तीन साल पूरे होने पर आम जनता में कोई उत्साह नहीं है.जिला अध्यक्ष भूपेंद्र भोज ने कहा कि अल्मोड़ा जिले में, जहां भाजपा यह जश्न मना रही है, वहां कांग्रेस की सरकार के समय के स्थापित कई ऐतिहासिक कार्यों पर आज भाजपा सरकार कुंडली मार कर बैठी है.ऐतिहासिक अल्मोड़ा बैराज की सफाई के लिए सरकार ने अभी तक कोई ठोस कार्ययोजना नहीं बनाई है, जिले के आई एस बी टी का भी तक संचालन नहीं हो पाया है, लोधिया के पास फूड क्राफ्टिंग इंस्टीट्यूट अभी तक संचालन की राह देख रहा है,जागेश्वर मै हरिप्रसाद टम्टा शिल्प उनयन केंद्र का कार्य रोकने का काम भाजपा ने किया है आवासीय विश्वविद्यालय अपना अस्तित्व खो चुका है, ऐसे में भाजपा का अपनी सरकार के तीन साल का जश्न मनाना अल्मोड़ा जिले समेत प्रदेश की जनता के साथ धोखा है. भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि प्रदेश भर में महिला अपराध के अधिकतर मामलों में भाजपा कार्यकर्ताओं की भूमिका से भाजपा की संस्कृति और महिलाओं के प्रति सोच दृष्टिगोचर होती है, भाजपा महिला अपराधों में नंबर वन बनी हुई है, ऐसे में प्रदेश के मुखिया की कार्यशैली भी सोचनीय है क्यों कि उनके द्वारा अभी तक इन अपराधियों के प्रति कड़ा रुख नहीं अपनाया गया है..उन्होंने भाजपा को पहाड़ विरोधी करार दिया और कहा कि भाजपा का हर बड़ा नेता पहाड़ विरोधी बयान देता है, जिससे उनका पहाड़ के प्रति उपेक्षापूर्ण व्यवहार स्पष्ट है भाजपा सरकार के तीन साल प्रदेश को गर्त में ले जाने वाले साबित हुए हैं, इन तीन सालों में देश भर में प्रदेश की साख कम हुई है, प्रदेश की जनता निराश है.. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती से सरकार के तीन साल की विफलताओं को प्रदेश की जनता के सामने रखेगी..