अल्मोड़ा नगर में स्थित कांग्रेस चुनाव कार्यालय में आज दिनांक 17 अप्रैल बुधवार को इंडिया गठबंधन की प्रेस वार्ता हुई। इस प्रेस वार्ता के दौरान उत्तराखंड कम्युनिस्ट पार्टी के प्रांतीय सचिव राजेंद्र नेगी ने भाजपा सरकार पर निशा साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के अधिकार छीने हैं। युवाओं से रोजगार और महिलाओं की सुरक्षा छीनी है। उन्होंने कहां भाजपा देश के संविधान को खत्म करना चाहती है। इसलिए इंडिया गठबंधन अपील करती है कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के पक्ष में मतदान करें। इस दौरान निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी भी मौजूद रहे।