अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज में चल रहे कर्मचारियों के धरने में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने पहुंच कर मेडिकल कॉलेज प्रशासन को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि वर्षों से कर्मचारी मेडिकल कॉलेज में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन न ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन और न ही प्रदेश सरकार उनके लिए चिंतित है। यह बड़ा ही शर्मनाक वाकया है कि विगत चार माह से कर्मचारियों को उनकी तनख्वाह का भी भुगतान नहीं किया गया है। इसके साथ ही उनके पद सृजन की दिशा में भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि आज दर्जनों कर्मचारियों के सामने अपने परिवार के भरण पोषण की गंभीर समस्या पैदा हो गई है, लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन और प्रदेश सरकार इस ओर कोई ध्यान दे रहे हैं,उन्होंने कहा कि लगातार 5 दिनों से मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी धरना दे रहे हैं लेकिन कोई भी उनकी सुध नहीं ले रहा है,अब यह सब बर्दाश्त की सीमा से बाहर हो गया है। आगामी सोमवार को वह अपने साथियों के साथ कर्मचारियों के समर्थन में कर्मचारियों की मांगों एवं लगातार मेडिकल कॉलेज में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के विरोध में प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। यदि इसके बाद भी कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं हुई और मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें मजबूरन चरण बद्ध तरीके से आंदोलन प्रारंभ करना पड़ेगा, इसकी समस्त जिम्मेदारी मेडिकल कॉलेज प्रशासन की होगी। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के दर्जनों कर्मचारियों सहित हिमांशु कनवाल, हेम जोशी, प्रकाश सिंह, रोहित शैली, राकेश बिष्ट, भूपेंद्र भोज, देवेन्द्र कर्नाटक आदि उपस्थित थे।