नगर में आज कोतवाली अल्मोड़ा में दिनांक 31 अक्टूबर मंगलवार को अल्मोड़ा के उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा की अध्यक्षता में आगामी दीपावली पर्व में पटाखा बाजार स्थल चिन्हीकरण के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस आयोजित की गयी गोष्ठी में अल्मोड़ा के सीओ विमल प्रसाद, सीएफओ अल्मोड़ा नरेन्द्र सिंह कुवंर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार की उपस्थिति में व्यापार मंडल अल्मोड़ा, नगर पालिका अल्मोड़ा के पदाधिकारियों/सदस्यों, पटाखा व्यवसायी अल्मोड़ा उपस्थित रहे। गोष्ठी में उपस्थित इन जनों के साथ आने वाले दीपावली पर्व में पटाखा बाजार के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। जिसमें उनके द्वारा इस साल एक ही स्थान पर पटाखे की दुकान लगाने का अनुरोध किया गया। जिसमे काफी विचार विमर्श करने के बाद पटाखा बाजार के लिए सुरक्षित स्थान एडम्स स्कूल के ग्राउंड को चिन्हित किया गया। साथ ही उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा व्यापार मंडल, पटाखा व्यवसायियों और नगर पालिका के पदाधिकारियों/सदस्यों के साथ चिन्हित स्थान का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमें नगर पालिका विभाग की उपस्थिति में एडम्स स्कूल के प्रबंधक और शिक्षकों से वार्ता/सहमति के उपरांत इस साल दीपावली पर्व में पटाखा बाजार एक ही स्थान एडम्स स्कूल के ग्राउंड में लगाये जाने का निर्णय लिया गया है जो कि एक सुरक्षित प्रांगण है। बीते सालो नगर में पटाखा बाजार जीआईसी से ऊपर सड़क पर, रामलीला ग्राउंड धारानौला और एनटीडी में सड़क के किनारे लगाया जाता था, जिससे यातायात का दवाब अधिक होने पर आमजन को समस्याओं का सामान करना पड़ता था।
