अल्मोड़ा जिले की द्वाराहाट कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घर से नाराज होकर निकली एक नाबालिग बालिका को मात्र 24 घंटे में सकुशल खोज निकाला। पुलिस ने बालिका को बैलपड़ाव, रामनगर से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। दरअसल 4 अक्टूबर 2025 को द्वाराहाट क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री के घर से बिना बताए गायब हो जाने की सूचना कोतवाली द्वाराहाट में दी। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक द्वाराहाट विनोद जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से गुमशुदा बालिका का पता लगाकर 5 अक्टूबर को बैलपड़ाव, रामनगर से उसे सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि वह रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री) का परिणाम खराब आने से नाराज होकर घर से चली गई थी। पुलिस ने आवश्यक काउंसलिंग के बाद बालिका को परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस की इस तत्परता और संवेदनशीलता से एक परिवार को राहत की सांस मिली है।
