अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के कुशल नेतृत्व में एसओजी व लमगड़ा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 2.532 किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।यह कार्यवाही अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में, निरीक्षक भुवन जोशी (प्रभारी एसओजी) और थानाध्यक्ष लमगड़ा प्रमोद पाठक के नेतृत्व में की गई। टीम ने लमगड़ा रोड, जय जागेश्वर मिष्ठान भंडार के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। गिरफ्तार तस्कर की पहचान ललित पाण्डे (उम्र 38 वर्ष) पुत्र पूरन पाण्डे, निवासी धुरासंग्रोली, पोस्ट-चायखान, थाना लमगड़ा, जनपद अल्मोड़ा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एफआईआर संख्या 18/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने नशा तस्करी के विरुद्ध शून्य सहिष्णुता की नीति दोहराते हुए कहा कि जिले में किसी भी हाल में नशे का अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस सफलता पर पुलिस टीम को ₹5000 के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।
