अल्मोड़ा। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली रानीखेत और एसओजी/एनटीएफ की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15.90 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद की है। बरामदगी की कीमत करीब 4.77 लाख रुपये आंकी गई है। एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 5 सितंबर को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अशोक कुमार धनकड़ और प्रभारी एसओजी भुवन जोशी की देखरेख में टीम ने श्री माता घटघटेश्वरी मंदिर द्वार पिलखोली (फल्दाकोट) के पास चेकिंग की। इस दौरान स्कूटी संख्या UK02-B-3495 पर सवार अनिल कुमार (21) और करन कुमार (25), दोनों निवासी बागेश्वर, को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से क्रमशः 8.85 ग्राम और 7.05 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपियों को गिरफ्तार कर स्कूटी सीज कर दी गई। उनके खिलाफ कोतवाली रानीखेत में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की गई। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी स्मैक को रुद्रपुर के अटरिया मोड़ से लाकर ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में थे। आरोपी अनिल कुमार पहले भी एनडीपीएस एक्ट के मामले में बागेश्वर कोतवाली में गिरफ्तार हो चुका है।
बरामदगी- स्मैक (हेरोइन) 15.90 ग्राम कुल कीमत लगभग 4,77,000 रुपये।
पुलिस टीम-
उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र
हे0कानि0 भुवनेश्वर कुमार
कानि0 कैलाश पाण्डे
कानि0 राजेश भट्ट
कानि0 राकेश भट्ट
कानि0 हरीश प्रसाद
