अल्मोड़ा जिले से कांग्रेस ने एक बार फिर भूपेंद्र सिंह भोज पर भरोसा जताया है। मंगलवार देर रात एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी सूची में उन्हें दोबारा जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।जारी सूची में कुल 27 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। भूपेंद्र सिंह भोज सोबन सिंह जीना परिसर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं। वह पूर्व में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, निर्माण सलाहकार समिति के जिला उपाध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य भी रह चुके हैं।उनकी पुनर्नियुक्ति से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष और उत्साह का माहौल है।
