अल्मोड़ा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने समस्त थाना प्रभारियों व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
जिसके चलते सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिनांक-15 फरवरी गुरुवार को मोहान बैरियर पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त मोहन सिंह के कब्जे से एक प्लास्टिक के केन में 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध थाना भतरौजखान में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही का जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
मोहन सिंह पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम किजारी, टोटम, भतरौजखान, अल्मोड़ा
कुल बरामदगी-
20 लीटर कच्ची शराब भतरौजखान पुलिस टीम-1-कानि0 नीरज पाल 2-कानि0 संदीप मलिक